सात फेरे हम तेरे - भाग 52

  • 4.1k
  • 2.3k

सब आईसक्रीम खाने के बाद वापस आ गए।रात काफी हो गई थी तो माया ने कहा सब सो जाओ।फिर नैना ने कहा कि विक्की को टीका लगा दूं।विक्की ने कहा अच्छा अब याद आया।मन में सोचा कब से तरस गए थे इस पल के लिए।नैना ने एक टीका लगा दिया।विक्की ने भी मुस्कुराकर नैना के माथे पर टीका लगा दिया।नैना थोड़ा सा डर रही थी कहीं विक्की कोई नादानी न कर दें।फिर सब सोने चले गए।सुबह जल्दी उठकर सबने चाय पी लिया।विक्की ने कहा अतुल सारे रंग निकाल लो।बिमल ने कहा हां भाई चलो नीचे।विक्की ने कहा दीदी आप भी