में और मेरे अहसास - 75

  • 3.3k
  • 2
  • 1.3k

प्यार खो चुका है जरा ढूंढ के लाओ lदुनिया ही उजड़ चुकी है देखो आओ ll चैन ओ सुकून दो ही ले गया जाने वाला lसखी सात दरिया पार जाना पडे जाओ ll जिंदगी जीने का मकसद देदो हमदर्द lदिल मुराद पूरी करके लाखो दुआ पाओ ll वादियों में लहरादो बुलंद आवाज़ आज lवापिस बुलाने गीत सुरीला कोई गाओ ll परिंदे की तरह दूर आसमान में उड़ो ना lलौट के आ जाओ इतना भी ना सताओ ll१-३-२०२३ तमन्नाएँ मुझे आजाद कर दो lसखी उम्मीदों आबाद कर दो ll अरसा होगा चैन से जीए हुए lनई सुबह का आगाज़ कर दो