बात बात में।

  • 4.9k
  • 1.5k

दोस्तों बड़ी पुरानी कहानी है जो आपने भी सुनी होगी। एक बार एक ब्यक्ति खाई मे गिर जाता है और खाई में गिरने के बार वो मदद के लिए चिल्लाता है । वहाँ से एक राह गुजर उसकी आवाज सुन कर उन पे तरस खा के उसकी मदद करने के लिए आता है और ये गलती कर देता है की, वो भी खाई मे छलांग लगा देता है। अब वो भी उस खाई मे है और अब दोनों समस्या में फ़से हुए है । सबसे पावरफूल मेसेज जो इस कविता का जो में पेश करने जा रहा हूँ, जो शिवमंगलसिंह