तेरे इश्क में. - भाग 11

  • 3.9k
  • 2.1k

राहिल फोन पर बात कर रहा था, जैसे ही राहिल की बाते खत्म हुई उसने फोन साइड में पटक दिया, और रूही अपनी तरफ खींचते हुए एक बार फिर से पागलों की तरह किस करने लगा.जब राहिल ने रूही को छोड़ा तो रूही ने हिम्मत कर के राहिल से बात करने के बारे में सोचा, राहिल एकटक रूही को ही देखे जा रहा था.रूही: राहिल.... हो क्या गया है तुम्हे?? तुम मुझसे इस तरह से क्यूं पेश आ रहे हो?? मेरी गलती क्या है??राहिल गुस्से में: अच्छा.... अब तुम मुझसे अपनी गलती पूछ रही हो?? मैने तुमसे हजारों बार मना