हंसी के महा ठहाके - 9 - होली त्यौहार की धूम

  • 4.3k
  • 1
  • 1.8k

हास्य सरिता होली त्योहार की धूम आज होली की धूम मची हुई है । शहर का हर कोना रंग से सराबोर है । शहर ही क्यों हर गांव, गली- मोहल्ले से लेकर महानगरों तक हर कहीं रंगों की छटा है । होली के दिन आज रंग जैसे हवाओं में घुल गए हैं।इससे वातावरण में मस्ती और उल्लास है । मौजी मामा की गली में भी होली का कार्यक्रम है। जमकर होली खेली जा रही है । लोगों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं । इसकी शुरुआत एक दिन पहले होलिका दहन की सामग्रियों के लिए चंदा एकत्र करने से हुई। मामा के द्वार पर बच्चों की टोली एकत्र हो