जिन्नजादी - भाग 9

  • 7.2k
  • 4.1k

जिन्नजादी 9क्या आप मुझसे शादी करकेमुझे अपनी शरीके हयात बनाओगे ?थोड़ी देर के लिए हर तरफ खामोशी छा जाती है।युसूफ अली हिना से कहता हैमुझे अपनी जिंदगी आपके साथ बांटने में बहुत खुशी होगी।मैंने पिछले जन्म में कुछ अच्छे कर्म किए होंगेइसलिए इस जन्म में आप मुझे मिल रही हो।मैंने सपने में भी नहीं सोचा थाआप जैसी इतनी खूबसूरत , हसीन ,सुंदरलड़की जिसका जिस्म देखकर परिया भी शर्माती होगी।जिसमें खुदा ने सारी खूबसूरती भर दी हो।वो लड़की मुझसे प्यार करेगी।मेरी हमसफर बनेगी।मुझसे शादी करेंगी।मुझे अब भी यकीन नहीं होतायह सब बस एक ख्वाब की तरह लग रहा है।हिना कहती हैआपको