एक डराबना सफ़र - 3

  • 7.4k
  • 1
  • 4k

सबको बुजुर्ग ने ध्यान रखने को कहा लेकिन कोई उसकी बात पर ध्यान नही देता। सब लोग खूब मजे से सो जाते है। रात के करीब दो बजे ट्रेन स्टेशन पर पहोच जाती है। सब नींद मैं जग जाते है। और अपना सामान लेकर नीचे उतर जाते है। ट्रेन दो मिनट के बाद चली जाती है। चारो ओर मानो जैसे ऐसा सन्नाता था जैसे कोई इधर रहता ही ना हो। इस शांति मैं अचानक एक पागल आदमी आ जाता है और रिया को गले लग जाता है और कहता है "क्या तुम मेरी प्रेमिका हो? " रिया डर जाती है