खण्‍डकाव्‍य रत्‍नावली - 1

  • 7.6k
  • 1
  • 4.3k

खण्‍डकाव्‍य रत्‍नावली 1 रामगोपाल भावुक की कृति ‘’रत्‍नावली’’ का भावानुवाद रचयिता :- अनन्‍त राम गुप्‍त बल्‍ला का डेरा, झांसी रोड़ भवभूति नगर (डबरा) जि. ग्‍वालियर (म.प्र.) 475110   ‘’रत्‍नावली’’ पर एक दृष्टि बद्री नारायण तिवारी आज वातानुकूलित कमरों में बैठ कर जो लिखा जा रहा है उसका क्षणिक प्रचार तो मिल जायेगा किन्‍तु वह रचनायें कालजयी नहीं हो पातीं। भक्‍तवत्‍सल श्रीराम पर एक ओर जहॉं जनभाषा में विश्‍वकवि तुलसी  ‘’रामचरित मानस’’ की रचना करके घर घर पहुँच गये – वहीं दूसरी ओर पांडित्‍य प्रदर्शन म