सात फेरे हम तेरे - भाग 50

  • 4k
  • 1
  • 2.2k

बिमल और अतुल सुनकर बहुत ही खुश हो गए।माया ने कहा अब जल्दी से आ जाओ तुम लोग।अतुल ने कहा हां ठीक है होली से पहले आता हूं। फिर हम सब सो गए।दूसरे दिन सुबह चाय नाश्ता करने के बाद हम सब मिलकर बात करने लगे।इतने में माया ने आलू, साबूदाने का पापड़ बनना शुरू कर दिया ‌नैना ने कहा दीदी मैं छत पर जाकर बाकी सब तैयारी कर लेती हुं। विक्की ने कहा हां चलो मैं भी आता हूं।फिर दोनों मिलकर कर छत पर जाकर सारी तैयारी कर ली।विक्की ने कहा कितना अच्छा लगता है ये सब कुछ।परदेस में