शोहरत का घमंड - 23

  • 5.4k
  • 4k

मीटिंग में आलिया और आर्यन को काफी लेट हो जाता हैं। तभी आर्यन के दोस्त का कॉल आता है और वो आलिया को बीच सड़क में छोड़ कर चला जाता हैं। रात का वक्त होता है सड़क पर आलिया अकेली खड़ी रहती हैं वो काफी डरी हुई रहती है उसे कुछ भी नहीं में नही आता है कि वो क्या करे। तभी आलिया देखती है कि आगे एक दुकान है तभी आलिया वहा पर जाती है और पूछती है, "भईया यहां पर बस कहा से मिलती है"।तब वो दुकान वाला बोलता है, "वो थोडा आगे जा कर आपको बस मिलेगी"।तब