दर्द ए इश्क - 39

  • 4.5k
  • 2.5k

विकी कार को ड्राइव करते हुए घर की ओर जा ही रहा था। तभी उसका फॉन बजता है। वह इयरफोन को पहनते हुए कॉल उठाता है ।विकी: हैलो!? ।सूझी: ( चिल्लाते हुए ) फ***** इडियट किधर हो! दो दिन हो गए है! और ना ही तुम्हारा कोई पता है ना कोई फोन!। मैं तुम्हारे घर दो दिन से गधों की तरह चक्कर लगा रही हूं! और तुम्हारे मॉम डैड वह लोग तो बुकिंग एंड डिजाइन फंक्शन सब की तैयारी कर रहे है। विकी: शांत सूझी शांत! इसमें इतना हायपर होने वाली क्या बात है!? ।सूझी: ( गुस्से मे) गुस्से वाली