विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 22

  • 3.4k
  • 1.7k

विश्वास (भाग-22)दादी और टीना ने कुछ देर आराम किया। फिर शाम को भुवन की मम्मी के साथ उमा जी सरला जी को मिलने चली गयी। भुवन और टीना बाद में मिठाई और गिफ्ट ले कर गए। कुछ देर रुक भुवन टीना को अपने खेत दिखाने ले गया।भुवन रास्ते भर टीना को कौन से खेत मे कौन सी फसल है, बताता रहा। टीना को सब बहुत लुभा रहा था। ढलती शाम में सब अपने अपने घर लौट रहे थे। बैलगाड़ी देख कर उसने बैलगाड़ी में बैठने की जिद करने लगी। "टीना बैलगाडी में कल बैठना, अभी चलो तुम्हें कुछ दिखाना है