विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 21

  • 3.5k
  • 1.7k

विश्वास (भाग -21)"शेरनी अगले शुक्रवार तुम तैयार रहना, मेरे गाँव चलना है"। भुवन ने टीना को फोन पर बोला। टीना ---- गाँव क्यों??भुवन --- क्यों हमारे गाँव चलने में परेशानी है? मैं तुम्हारे बुलाने पर आया था ना?टीना --- मैं जाने से मना नहीं कर रही हूँ, कुछ खास बीत है? पूछ रही हूँ।भुवन --- हाँ ऐसा ही समझो।टीना --- अच्छी तो बताओ क्या खास है?भुवन --- वहाँ चल कर देखना, दो दिन रहेंगे, तुम्हे गाँव भी दिखा दूँगा ।टीना --- हाँ गाँव तो मुझे भी देखना है, पर घर पर पूछ कर बताती हूँ। भुवन --- तुम पूछ लेना