दृष्टिकोण - 8 - HAPPY WOMENS DAY ( 8 MARCH 2023 )

  • 3.5k
  • 1
  • 1.6k

HAPPY WOMAN’S DAY.. 8 MARCH   WOMENS DAY और उसका एक ही अहसास - "अपनापन" माँ कहती है - अपने घर जाके शौख पुरे करो  सास कहती है - तुम्हारे अपने घर में चलता होगा सब, हमारे घर में ये नहीं चलेगा... अब बताए, औरत कोन सा घर अपना गिने ? पति का या पिता का ? कभी किसी ने कहा है ? - की - "तुम जिंदगीभर दोनों घर में अपना फर्ज अदा करती हो, तो हक़ भी तुम्हारा दोनों घर पर जीवनभर रहेगा.."        अपनेपन के दो लफ्ज़ो में खुश हो जानेवाली औरत सच में ये नहीं समझती - की