छुटकी दीदी - 18

  • 3.3k
  • 1.3k

- 18 - सोमवार को सलोनी स्कूल गई तो उसने निश्चय कर लिया कि स्कूल के बच्चों के माध्यम से वह प्रत्येक घर में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करेगी। वह कोई डॉक्टर तो नहीं जो किसी के कैंसर का उपचार कर सके, परन्तु वह एक शिक्षिका है। वह समाज में इतनी जागरूकता फैला सकती है कि कैंसर जड़ से समाप्त हो जाए। सलोनी ने स्कूल में कैंसर के विरूद्ध एक अभियान चलाने के लिए प्राचार्या जी से अनुमति माँगी तो उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी। प्रथम दिन सलोनी ने प्रार्थना सभा में सब बच्चों को कैंसर