छुटकी दीदी - 16

  • 2.5k
  • 1.2k

- 16 - चौथे दिन सलोनी ने डॉक्टर भाटिया से फ़ोन पर बात की, ‘डॉक्टर साहब, हमारी रिपोर्ट आ गई क्या?’ ‘आ गई, बेटा।’ ‘तो क्या हम लेने आ जाएँ?’ ‘तुम कहाँ से आती हो, बेटी?’ ‘पश्चिम विहार से।’ ‘देखो, आना चाहो तो कभी भी आ जाओ, परन्तु मेरा क्लीनिक रोहिणी में है। तुम चाहो तो वहाँ भी आ सकती हो। वहाँ भी तुम्हें कुछ खर्च नहीं करना पड़ेगा।’ ‘यह तो बहुत अच्छी बात है डॉक्टर साहब। क्या हम आज ही आपके क्लीनिक पर आ सकते हैं?’ ‘ठीक है, शाम को आ जाना, मैं तुम्हारी रिपोर्ट ले आऊँगा।’ सलोनी का