छुटकी दीदी - 12

  • 3.5k
  • 1.3k

- 12 - सुबह सलोनी ने अग्रवाल जी के घर जाकर बताया, ‘अंकल, नानी जी ने हाँ कर दी है। अब आप चटर्जी जी से फ़ाइनल कर लें।’ ‘बैठो बेटी, अब तुम्हारे सामने ही बात कर लेता हूँ, क्योंकि किसी बात में पर्दा नहीं होना चाहिए।’ फ़ोन मिलाते हुए अग्रवाल जी ने स्पीकर ऑन कर लिया, ‘चटर्जी जी, बधाई हो आपको। कोलकाता भी बात हो गई है। अब सबकी पूर्ण सहमति है।’ ‘ठीक है, आपको भी बधाई अग्रवाल जी।’ ‘यह बताओ, रक़म का भुगतान कैसे करोगे?’ ‘देखो अग्रवाल जी, आप बीच में हैं तो मुझे कोई चिंता नहीं है। पचास