मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 54

  • 3.3k
  • 1.6k

शाम को रीमा का मैसेज आया "हेलो दिनेश जी, आपकी फाइट हुई है मुस्कान के साथ ! पागल ने हाथ काट लिया है अपना.... ठीक नहीं है वो आईसीयू में है वह ! बहुत बुरी हालत है उसकी....कमरे में हर तरफ खुन ही खुन बिखरा हुआ था... बहुत ज्यादा ब्लड लॉस हुआ है और ब्लड भी नहीं मिल रहा...!दिनेश की आंखें जो रोने की वजह से सूज गई थी फिर से उसमें आंसू भर गए वह रोता हुए बोला "हे भगवान ऐसा नहीं हो सकता.... क्या हुआ मेरी बच्ची को वह ठीक तो है ना.... बोलिए ना रीमा जी ठीक