मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 53

  • 3.1k
  • 1
  • 1.6k

दिनेश रोते हुए बोला "आपका प्यार बहुत अनमोल है हैप्पी मेरे लिए लेकिन मैं अपने मम्मी पापा की आंखों में खुद को मरते हुए नहीं देख सकता"हैप्पी- सही है फिर मुझे मरते हुई देखो.... फिर क्यों फिक्र होती है मेरी.... क्यों परेशान होते हैं आप मेरे लिएदिनेश- ऐसा नहीं है हैप्पी ऐसा ना बोलो आंखों से आंसू निकलने लगे हैंहैप्पी- आंसू तो कुछ भी नहीं है अभी जो हुआ है उसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी जब बताऊंगी कि क्या हुआ..... लेकिन अब कुछ नहीं बोलना आपकोदिनेश- क्या हुआ बताओ उसने कुछ किया आपके साथ बोलो ना जान आपको हैप्पी