मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 52

  • 3k
  • 1.4k

हैप्पी लगातार सॉरी बोले जा रही थी लेकिन दिनेश वही स्तंभ सा खड़ा था फिर कुछ देर बाद वह थोड़ा नॉर्मल हुआ और बोला "ओके ठीक है... हो गया तो हो गया... मुझे पता है आपने वह जानबूझकर नहीं किया होगा.....! लेकिन हैप्पी बार बार बार सॉरी बोले जा रही थी दिनेश को भी बहुत बुरा लगा था बट उसने हैप्पी को संभालना ज्यादा जरूरी समझा दिनेश- बस ना मेरा बेटा... हो गया सो हो गया... मुझे पता है मेरी हैप्पी कैसी है हैप्पी- मै जब आपसे बात कर रही थी तो हैरी आया उसने मेरे सर पर किस किया