एहसास है जिंदगी......

  • 4.9k
  • 1.5k

1. खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी,अभी पूरा आसमान बाकी है। 2. जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,पर किसी की मजबूरी का नहीं,अगर जिंदगी मौका देती है,तो धोखा भी देती हैl 3. कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो। 4. जो बदला जा सके उसे बदलिये,जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,और जो स्वीकारा ना जा सके,उससे दूर हो जाइए,लेकिन खुद को खुश रखिए,वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। 5. एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,एक