वेलेंटाइंस डे - 5

  • 3.6k
  • 1.6k

अब तक आपने पढ़ा कि रघुबीर की पोस्टिंग जम्मू में हो जाती है। अब आगें.....जनवरी में रघुबीर की पोस्टिंग जम्मू हो गई। हम दोनों अपनी शादी के दिन गिनते। मैं रघुबीर से कहती अब तो एक महीना ही बचा हैं फिर भी दिन ऐसे जान पड़ते है जैसे दिन न हो आसमान के तारें हो गए ..गिनती खत्म ही नहीं होतीं । रघुबीर हंसकर कहते - हाँ क्योंकि तुम हो बेवकूफ लड़की ! तुम्हें गिनती आती भी हैं ..? मैंने भी मजाकिया अंदाज़ में अपनी एजुकेशन बता दी। अचानक रघबीर गम्भीर हो गए वो कहने लगें - सिया , मेरा