लोकतंत्र के पहरुए.. पद्मा शर्मा

  • 4.8k
  • 2.1k

ग्रामीण राजनीति की दास्तान पद्मा का उंपन्यास-लोकतंत्र के पहरुए! रामभरोसे मिश्राराजनीति सामाजिक जीवन को गहरे से प्रभावित करती है। संविधान द्वारा भले ही जनजाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को संवैधानिक अधिकार दिए जाकर पद आरक्षित कर दिए गए हैं, लेकिन सामंतवाद वंचित वर्ग को उनके अधिकार प्राप्त करने में सदा से अड़चनें पैदा करता है। हालांकि आज के चतुर राजनीतिज्ञ अपने पास हर वर्ग का उम्मीदवार सुरक्षित रखते हैं, जिन्हें वक्त- जरूरत कार्ड की तरह इस्तेमाल कर लेते हैं । स्त्रियां अभी भी राजनीति के क्षेत्र में एहतियात के साथ रखे जाने वाले पात्र हैं, क्योंकि स्त्री की देह