हमेशा याद आने वाला शहर नाडियाद

  • 4.7k
  • 1.7k

तपोभूमि, किडनी अस्पताल वल्लभभाई पटेल से सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वतंत्रता आंदोलन की अहम भूमिका निभाने वाली पावन भूमि "नाडियाद"गुजरात प्रदेश के खेदा जिला का मुख्यालय नाडियाद शहर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रुप में मेरे लिए आनंद का विषय रहा। अध्यात्मिक तपोभूमि जिसकी गाथा संतराम मंदिर के रुप में निरंतर प्रज्वलित है और यहाँ पर रहने वाले और आने वाले लोग के लिए प्रकाशमान है। प्रथम संतराम महाराज अवधूत कोटि के संत थे। वह गिरनार से नडियाद आए थे, इसलिए उसे गिरनारी बावा, विदेही बावा या सुखा-सागरजी भी कहा जाता था। वे संवत 1872 में यहाँ आए, 15 वर्षों तक