ईश्क है सिर्फ तुम से - 7

  • 6.4k
  • 3.4k

सुलतान पार्टी के बाद घर की ओर जा रहा था। वह कॉल पर किसी के साथ बात करते हुए कार चला रहा था । वह एक साइड लाइट करते हुए ... बाई ओर कार को मोड़ने वाला था की सामने से तेज गति में एक ट्रक आ रहा था । सुलतान जल्दी से कार की स्टीयरिंग को बाई और घुमाते हुए दूसरी ले जाने की कोशिश करता है। जिस वजह से सड़क की दूसरे किनारे कार टकरा जाती हैं । और ट्रक कार के पिछले भाग को उड़ाते हुए.... दूसरी और निकल जाता है । सुलतान ... सिर पर से