जिन्नजादी - भाग 4

  • 7.5k
  • 4.7k

युसूफ अली बिलाल से कहता हैचाचू हो अगर आप साथ हो तो मुझे किसी बात का डर नहीं।आप मेरी बिल्कुल फिक्र मत करोमैं बिना डरे साधना सफल करूंगा।मुझे इस मुश्किल वक्त में आपका साथ देना है।मैं आज जो कुछ भी हूं सिर्फ आपकी वजह सेइस खतरनाक वक्त में मैं आपको अकेला कैसे छोड़ सकता हूं।बिलाल बहुत भावनिक हो जाता हैउसकी आंखें नम हो जाती है।वो युसूफ अली से कहता हैमुझे बहुत फक्र है बेटा तुम परतुम बहुत ही अच्छे इंसान हो।इस मुश्किल घड़ी में अपनी जान की फिक्र ना करते हुएतुम मेरा साथ दे रहे हो।युसूफ अली कहता हैयह तो