मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 24

  • 4.3k
  • 2.3k

दिनेश- स्कूल में आपको इसका बॉयफ्रेंड बनवाना चाहिए था रीमा- लड़ाकू विमान थी, आपसे प्यार कैसे हुआ यह समझ नहीं आया दिनेश- रीमा- सच में इतनी गालियां देती थी कि पूछो मत दिनेश- ओह सच। में रीमा- स्कूल में बिग बॉस बोलते थे सब इसको टीचर भी और तो टीचर से भी नहीं डरती थी दिनेश- और आज अकेले जीने से डर रही हैं सच कहते हैं जो बाहर से कठोर होता है वह अंदर से बहुत नरम और सॉफ्ट होता है, मेरी हैप्पी भी ऐसी ही है रीमा- इतनी कमजोर इसे कभी नहीं देखा था दिनेश- उसने आपको