मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 21

  • 4.6k
  • 2.4k

अगले दिन (21 अप्रैल) भी दिनेश काफी समय तक हैप्पी के मैसेज का वेट कर रहा था, हैप्पी ने बोला था कि मेरे मैसेज ना करने तक मैसेज ना करना इसलिए दिनेश मैसेज नहीं कर रहा था साथ ही हैप्पी ने उसे ब्लॉक भी कर रखा था जिसकी वजह से वह बस इंतजार के अलावा और कुछ नहीं कर सकता थाकि तभी एक मैसेज आया "दिनेश जी आप ठीक हैं"दिनेश- हां लेकिन आप कौन हैं उधर से जवाब आया "मैं हैप्पी की दोस्त रीमा, उसने मेरे बारे में बताया होगा" दिनेश- हम्म कैसी है हैप्पी... वो मैसेज क्यूं नहीं कर