सात फेरे हम तेरे - भाग 40

  • 4.4k
  • 2.4k

विक्की ने कहा चलो अब जल्दी निकलना होगा वरना बस मिस हो जाएगा।फिर सब जल्दी जल्दी नाश्ता करके निकल गए। बस पुरी भर चुकी थी इस बार शायद भगवान चाहते थे कि नैना की बगल वाली सीट पर विक्की ही बैठे और ऐसा ही हुआ।माया इस बार दोनों भाई के बीच बैठी थी।नैना पहले थोड़ी सी सहज नहीं थी पर जब विक्की बात करने लगे तो नैना भी बात करती जा रही थी जैसे भगवान ने ही नैना से कहा हो। फिर हम सब ताजमहल पहुंच गए। पहले टिकट बुक करना पड़ा। फिर अन्दर पहुंच गए। अन्दर का नजारा इतना