सात फेरे हम तेरे - भाग 37

  • 4.3k
  • 2.2k

नैना होटल पहुंच कर ही विक्की को बोली की कोई मेरा बर्थ डे सेलिब्रेशन इतना अच्छा करेगा ऐसा सोचा नहीं था पर तुमने किया। विक्की ने कहा हां मैं हर साल तुम्हारा बर्थ डे सेलिब्रेशन ऐसे ही करना चाहता हूं पर तुम क्या चाहती हो? नैना कुछ भी नहीं बोल पाती है और अन्दर रूम जाकर फ्रेश होकर सो जाती है। नैना के मोबाइल पर विक्की का मेसेज आता है तुम्हारे एक जबाव से मेरी पुरी दुनिया बदल सकती है। इन्तजार में हुं। नैना कुछ भी जवाब नहीं दे पाती है। फिर एक और सुबह हो जाती है।माया ने कहा