दृश्यम 2 फिल्म रिव्यू

(12)
  • 10k
  • 1
  • 3.9k

दृश्यम 2 जबसे मलयालम भाषा में आई तब से हिंदी में आने का बहुत ही ज्यादा इंतजार हो रहा था क्योंकि दृश्यम 1 ने एक ऐसा माहौल बना दिया था , इस प्रकार से दर्शकों को जकड़ के रखा था कि लोग उसी उत्सुकता से दृश्यम 2 के लिए पलकें बिछा कर इंतजार कर रहे थे। पर क्या दृश्यम 2 लोगों को उतना संतोष दे पाई जितना पहले भाग ने लोगों को अदाकारी और कहानी से अभिभूत कर दिया?अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ने क्या फिर वही कमाल कर दिया?