रहस्य्मयी तितली

  • 9.2k
  • 2.9k

लेखक - सोनाली रावत घने जंगलों की ऊँची पहाड़ियों में बसा एक ऐसा छोटा सा देश जिसके बारे में सब अज्ञात है l वो देश कहलाता है तितलियों का देश, जहां अलग अलग तरह की तितलियां रहती हैं, सभी के रंग अलग अलग होते हैं l कहने को तो इसे ये बहुत अच्छा देश है यहाँ सब एक दूसरे की मदद करते हैं, आज भी जब सारी तितलियाँ अपने - अपने काम को करने के लिए निकल गयी तब एक नन्ही तितली जिसे अभी तक अपना काम मालूम नहीं था, यहाँ वहाँ घूमने लगी, और सभी को काम करता देख रही