मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 18

  • 5.8k
  • 2.8k

दिनेश अपने परिवार के साथ पिकनिक पर आया था जब उसने यह पढ़ा तो बेचैन हो उठा उसे हैप्पी को इस हालत में देखकर रोना आ रहा था कि मेरी हैप्पी के साथ ही ये होना था वह मैसेज करने लगाहैप्पी वह फेक डॉक्टर है उसे कुछ नहीं आता मैं आपका डॉक्टर हूं मुझे पता है आपको कुछ नहीं होगा जो होगा साथ में देख लेंगे आप ऐसे ना जाओ, मम्मी पापा और अपने भाई को संभालो यह ऐप डिलीट मत करो मुझे आपकी और टेंशन होने लगेगी.... मैं आपसे आखरी बार बात करना चाहता हूं... तैनू ये क्या हो