आत्मा - प्रेतात्मा - 4 - एक गर्भवती आत्मा और एक पिता की रूह

  • 7.2k
  • 3.2k

​ गर्भवती महिला की आत्मा ये कहनी एक सत्य घटना पर आधारित है.जो मेरी मम्मी ने मुझे बताई थी. बचपन में मेरी माँ जॉइंट फॅमिली के साथ अहमदनगर जिल्हे में वडनेर नाम के एक छोटेसे गाँव में रहती थी. उनका परिवार काफ़ी बड़ा था. इसलिए बड़े बूढ़े और जानकर लोगों की कमी नहीं थी. उसवक़्त गाँव में पानी के नल नहीं थे. इसलिए सभी औरते कपडे धोने के लिए. कुएँ पर जाती थी. सुबह ज़्यादा काम होने की वज़ह से मेरी दादी कपडे धोने के लिए. श्याम 6 बजे कुएँ पर अकली ही गइ थी. आने में उन्हें काफी देर