BLACK CODEX - 6 - स्क्रीमिंग टनल

  • 4.6k
  • 2.2k

दुनिया में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां रूहों का वास होता है। रूहें, आत्माएं या फिर बुरी शक्तियां शुरू से ही इंसानी दिमाग के लिए एक क्वीदंती ही बनी रही हैं। कभी-कभी कुछ लोगों ने इन्हे महसूस किया है और अपने राय दूसरो को दिए हैं, लेकिन इंसानी स्वभाव या तो बहुत जल्दी ही किसी बात को मान लेता है या तो किसी डर की वजह से जिंदगी भर एक हकीकत से मूंह मोड़े रहता है। रूहों के बारे में एक बात बहुत से लोग जानना चाहतें है कि, आखिर ये रूहें या फिर आत्माएं कहां से आती हैं?