नवकार मंत्र की महिमा

  • 6.4k
  • 2
  • 3.2k

उदयगिरी की पहाड़ी पर 162 ईसापूर्व में हाथीगुम्फा अभिलेख में णमोकार मंत्र एवं जैन राजा खारबेळा का उल्लेख है।नवकार मंत्रणमो अरहंताणं - अरिहंतों को नमस्कार हो।णमो सिद्धाणं - सिद्धों को नमस्कार हो।णमो आइरियाणं - आचार्यों को नमस्कार हो।णमो उवज्झायाणं - उपाध्यायों को नमस्कार हो।णमो लोए सव्व साहूणं - इस लोक के सभी साधुओं को नमस्कार हो।नमो अरिहंताणममैं उस प्रभु को नमन करता हूं, जिसने सभी दुश्मनों का नाश कर दिया है, क्रोध-मान-माया-लोभ, राग-द्वेष, रूपी दुश्मनों का नाश कर दिया है ।हम पहले अरिहंतों को श्रद्धांजलि क्यों देते हैं चूँकि सिद्धों ने परम मुक्ति प्राप्त कर ली है, इसलिए हमारी उन