सात फेरे हम तेरे - भाग 35

  • 4.2k
  • 1
  • 2.3k

सभी जाकर इतना ज्यादा था चुके थे कि जाकर सो गए। दूसरे दिन सुबह सब नाश्ता करके फिर बस में बैठ गए।आज हम हुमायूं का मकबरा देखने जाएंगे।सब सुनकर आश्चर्य हुए और ताली बजाने लगे। फिर बस निकल पड़ी सरपट। विशाल काया स्वरूप मकबरा के बारे में गाइड जानकारी देते हुए कहा और सबको एक एक मैगजीन भी पढ़ने को दिया। हुमायूँ के मकबरा का निर्माण वर्ष 1569 से 70 के बीच हुमायूँ की विधवा बेगम हमीदा बानो ने करवाया था जो दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित है इस शानदार मकबरे का वास्तुकार ‘मीराक मिर्ज़ा घियाथ’ था जो एक फारसी