सात फेरे हम तेरे - भाग 32

  • 4.4k
  • 1
  • 2.3k

फिर एक खामोशी छा गई थी। आगे से विक्की ने कहा अरे दीदी क्या बात है इतना सन्नाटा क्यों है जैसे हम क्लास में बैठे हैं। माया ने कहा अरे नहीं कुछ नहीं हुआ। कब पहुंचेंगे। बिमल ने कहा बस अभी कुछ देर में। बस भी गाड़ी रैडिसन ब्लू होटल पश्चिम बिहार में रुक गई।सब उतर आए और वेटर ने सामान निकाला। विक्की बार बार नैना को देख रहा था कि कुछ बोले।पर नैना एक दम खामोश हो गई थी।माया ने भी कुछ नहीं कहा। सब अपने अपने कमरे में जाकर फ्रेश होने लगें।माया ने नैना को समझाया कि मुड