सात फेरे हम तेरे - भाग 31

  • 4.5k
  • 1
  • 2.2k

फिर सभी बच्चे पढ़ने लगे और फिर विक्की भी आकर बैठ गया और देखते हुए बोला अरे वाह कितने प्यारे प्यारे बच्चे हैं।मैं भी पढ़ना चाहता हूं।माया और बच्चे हंसने लगे। बच्चों ने कहा अरे बाबा आप तो बड़े हो गए हो अब क्या पढ़ना है। विक्की ने कहा अरे तो क्या हुआ।।फिर बच्चे घर चले गए।सब बैठ कर टीवी देखने लगे। इसी तरह से दिल्ली जाने का समय भी आ गया।आज माया नैना सब पैकिंग कर रहे थे और सब बहुत खुश भी थे। विक्की अतुल बिमल सब पैकिंग कर रहे थे। शाम को पांच बजे की ट्रेन थी।बिमल