शोहरत का घमंड - 14

  • 6.7k
  • 2
  • 5k

आलिया जल्दी से अन्दर जाती हैं और बोलती है, "आप कोन है और ये क्या कर रही है"।तब वो लड़की बोलती है, "तुम्हारी इतनी हिम्मत की तुम मुझसे सवाल करोगी"।तब आलिया बोलती है, "एक तो आप पागल पंती कर रही है और उपर से मुझे ही बोल रही है"।तब वो लड़की बोलती है, "वैसे तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस केबिन में आने की"।तब आलिया बोलती है, "मैं यहां पर जॉब करती हू इसलिए आती हूं आपकी तरह पागल नही हु जो कहीं भी जा कर पागल पंती करु"।ये सुनते ही उस लड़की को गुस्सा आता है और वो आलिया को