कहानी प्यार कि - 68

  • 4.4k
  • 1
  • 2k

गाड़ी का दरवाजा खुला और वो बाहर आया... हरदेव उसे देखकर हैरान था...." तुम यहां कैसे आ सकते हो ? " " क्यों ये तेरे बाप का रास्ता है क्या ? " सौरभ गुस्से से बोला...." ए बाप पर मत जा ....." " तो तू क्यों मेरे बाप पर गया हा ? बोल ..." बोलते हुए सौरभ ने गुस्से से आकर हरदेव का कोलर पकड़ लिया..." अब अनिरुद्ध की जगह तेरा बाप आ गया उसमे में क्या करता ...छोड़ो मुझे..." हरदेव ने सौरभ को धक्का दे दिया...इस तरफ करन ने अपना फोन देखा तो वो शॉक्ड रह गया..." यार तुम