चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 18

  • 3.9k
  • 1.8k

कहानी का भाग-18विष्णु और शंकर के सामने इस वक्त जलीय साम्राज्य का युवराज जलज खड़ा था और उन्हें समझा रहा था की मौत कभी भी इन दोनों की तरफ बढ़ सकती है।विष्णु और शंकर अब एक दूसरे की तरफ देखते हैं और आंखों ही आंखों में कुछ फैसला करने की कोशिश करते हैं।युवराज जलज,,"" इसमें इतना सोचना क्या है, मेरा विश्वास करो मेरे साम्राज्य में चलकर तुम दोनों सुरक्षित रहोगे"',,विष्णु ,,"क्या कहते हो शंकर भाई चलना चाहिए,"",,शंकर ,,'अच्छा ठीक है हम तुम्हारे साथ चल पड़ेंगे ,पर क्या तुम हमें हमारी दुनिया में पहुंचा सकते हो"',युवराज जलज ,,"हां क्यों नहीं,,, पहुंचा