मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 11

  • 5.7k
  • 3k

दिनेश- अरे बाबा मैं काम कर रहा था यार उपर से देखा तो मोबाइल क्रेश हो रहा था यह ऐप खुल ही नहीं खुल रहा था मैं कितना कोशिश कर रहा था फिर भी हैप्पी- जो मर्जी करो... मत करो बात... मुझे नहीं करनी आपसे कोई बात बाय दिनेश- सॉरी ना बाबा पता है आप परेशान थे अब बच्चों की तरह नाराज ना होना हैप्पी- हां मेरी हालत पता कितनी खराब हो रही थी आपको क्या है उससे आप तो करो जो करना है दिनेश- ऐसा नहीं है हैप्पी मैं भी परेशान था यार, मेरा मोबाइल खराब हो रहा था