शोहरत का घमंड - 13

  • 7.3k
  • 1
  • 5.4k

आलिया को कुछ भी समझ में नही आता है कि मैं क्या बोलूं और एक दिन में ही इन्हें क्या हो गया है और PA के बारे में मुझे कुछ भी नही पता है।आलिया का उतरा हुआ चेहरा देख कर साहब बोलते हैं, "क्या हुआ बेटा तुम इतनी घबराई हुई क्यो हो"।तब आलिया बोलती बोलती है, "सर मुझे PA के बारे में कुछ भी नही पता है की उनका काम कैसे होता है और ये आर्यन कोन है"।तब साहब बोलते हैं, "बेटा घबराओ मत आर्यन मेरा बेटा है और तुम्हे उसी का PA बनना है और वो तुम्हे सब कुछ