प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ११

  • 9.1k
  • 5.8k

फिर रात तक सब घर वापस आ गए।सभी बहुत थके हुए थे।राजीव ने कहा मै डिनर आॅ डर कर दिया है।आप लोग फ्रेश होकर आ जाइए।मिनल ने कहा ओह जीता रहे पुतर!फिर सब हंसने लगे और अपने कमरे में जाकर फ्रेश होकर नीचे खाने की टेबल पर बैठ गए।।कुछ देर बाद ही डोर बेल बजा और राज ने जल्दी से दरवाजा खोला और फिर खाना ले लिया।।मिनल ने हिना को कहा बेटा खाना सर्व कर दें।हिना ने कहा जी मासी।फिर हिना और राज ने मिलकर अच्छे से सबका प्लेट लगा दिया क्योंकि ये पहले भी ऐसा किया करते थे।दोनों को