सात फेरे हम तेरे - भाग 29

  • 4.6k
  • 1
  • 2.3k

अरे दीदी सब के लिए भगवान ने ही सब कुछ सोच कर रखा है ये हमें पहले से पता नहीं होता है क्योंकि सबकुछ तो भगवान के हाथ में है। तभी तो आप देख लिजिए बस मैं आज यहां पर हुं। ये सब विक्की ने कहा। और हां मुझे यहां पर शायद निलेश ने ही मुझे यहां भेजा वरना निलेश जाता क्यों इसलिए सब कुछ वो बैठ कर तय करता है और क्या।। माया ने कहा हां ठीक कहा तुमने। बिमल ने कहा हां ठीक है अब चलते हैं बहुत देर हो गई है।फिर वहां से सब निकल गए। माया