सात फेरे हम तेरे - भाग 27

  • 4.9k
  • 2.8k

क्या दीदी आप रूलाओगे क्या ये बात विक्की ने कहा मुझे रोने की आदत तो नहीं है।। अतुल ने कहा हां ठीक अब चलते हैं सोने ।माया ने कहा तुम लोग मेरे रूम में सो जाओ मैं बाहर सो जाती हुं। नैना ये सुनकर बाहर आकर बोली दीदी हम दोनों निलेश के रूम में सो जाते हैं। माया ने हंसते हुए कहा अच्छा ठीक है। फिर सभी सोने चले गए।कुछ देर बाद ही माया के रूम से गाने की आवाज आने लगी और साथ में गिटार की आवाज भी सुनाई दी। नैना उठकर बैठ गई और फिर बोली अरे निलेश