चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 16

  • 4.1k
  • 1.8k

कहानी का भाग 16 इस वक्त आधुनिक समय काल के कुछ मानव 1000 साल पूर्व अहंकारा साम्राज्य में पहुंच चुके थे और यहां आने का रास्ता खोला था अहंकारा जंगल में रहने वाली चुड़ैल ने,, जो 21 साल में सिर्फ 1 हफ्ते के लिए जागृत होती थी। तांत्रिक शक्ति अब वहां एक वृक्ष के नीचे बैठ गया था और विशाल जंगल की तरफ देखने लगा था, उसके चारों सेवक भी उसके पीछे बैठ गए थे उनके बदन में डर की झुर्झुरी दौड़ रही थी। जंगल से आती साए -साए की आवाज़ के साथ अब बीच-बीच में रूह कंपा देने वाली