BLACK CODEX - 1 - भानगढ़ किला 

  • 10k
  • 1
  • 4.6k

भानगढ़ किला जहां सूरज ढलते ही जाग जाती हैं आत्माएंपुराने किले, मौत, हादसों, अतीत और रूहों का अपना एक अलग ही सबंध और संयोग होता है। ऐसी कोई जगह जहां मौत का साया बनकर रूहें घुमती हो उन जगहों पर इंसान अपने डर पर काबू नहीं कर पाता है और एक अजीब दुनिया के सामने जिसके बारें में उसे कोई अंदाजा नहीं होता है, अपने घुटने टेक देता है। दुनिया भर में कई ऐसे पुराने किले है जिनका अपना एक अलग ही काला अतीत हैऔर वहां आज भी रूहों का वास है। दुनिया में ऐसी जगहों के बारें में लोग