बंधन प्रेम के - भाग 3

  • 3.7k
  • 1
  • 1.9k

बंधन प्रेम के: अध्याय 3 पिछली भाग में आपने पढ़ा कि मेजर विक्रम ने शांभवी के समक्ष अपने संदेशों के माध्यम से अपना हृदय उड़ेल कर रख दिया। शांभवी इस संदेश पर आगे क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करती है और हालात इन दोनों को देश के इस अशांत राज्य की घटनाओं में कहां तक पहुंचाते हैं, यह जानने के लिए पढ़िएगा, इस लघु उपन्यास का यह तीसरा अध्याय:- (4) शांभवी के पिता कर्नल राजवीर को सेना से रिटायर हुए लगभग 2 साल हो गए हैं। वे सैनिकों के कल्याण के लिए गठित की गई एक राष्ट्रीय स्तर की समिति में महत्वपूर्ण